देहरादून। अंतर सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय ईगल्स को 165 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। दूसरे मैच में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स सचिवालय राइजिंग को छह विकेट से हराया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट मैदान में सचिवालय ईगल्स व हरिकेन के बीच पहला मैच खेला गया। सचिवालय हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 256 रन बनाए। दिवाकर पंत ने 40, कपिल गंगवार ने 72, रवि रंसवाल ने 64 और विनोद शर्मा ने 33 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय ईगल्स की टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई। सचिवालय ईगल्स के तेजपाल चार विकेट लेकर फाइटर ऑफ द मैच बने। सचिवालय हरीकेन के रवि रंसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच सचिवालय राइजिंग और सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर के बीच खेला गया। सचिवालय राइजिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। जवाब में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स ने 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। सचिवालय राइजिंग के राजीव सक्सेना 32 रन बनाकर फाइटर ऑफ द मैच रहे और सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से पुष्पेंद्र लटवाल जिन्होंने 44 रन बनाए और तीन विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।