देहरादून। द दून गर्ल्स स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालयी हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लेकर दून इंटरनेशनल स्कूल ने ट्रॉफी अपने नाम की।
डालनवाला स्थित स्कूल में वीरवार को आयोजित प्रतियोगिता में 22 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दो श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता में सुजाता पॉल, विजय लक्ष्मी जुगरान, मोनिका शर्मा और पारस गुप्ता ने जज के भूमिका निभाई। ग्रुप ए में सेंट जोजफ्स एकेडमी की नव्या जोशी व डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रकृति चौहान को पक्ष और डीआईएस की सुधिति को विपक्ष में श्रेष्ठ वक्ता चुना गया। ग्रुप बी में डीएवी पब्लिक स्कूल की समृद्धि कुकरेती को पक्ष व डीआईएस की शिवांशी को विपक्ष में श्रेष्ठ वक्ता चुना गया। दून इंटरनेशनल स्कूल ने सर्वाधिक 303 अंक के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। द दून गर्ल्स स्कूल दूसरे और डीएवी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान स्कूल की पूर्व निदेशक इंदिरा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।