देहरादूनशिक्षा

वार्षिक खेलों में गांधी हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

देहरादून। माउंट लिट्रा जी स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में गांधी हाउस ने सर्वाधिक अंक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी कब्जाई।

दूसरे दिन कक्षा छह से 12 तक के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि आईजी गढ़वाल करण नग्नयाल ने वार्षिक खेल दिवस का झंडा फहराकर किया। इसके बाद सभी सदनों के छात्रों परेड कर झंडे को सलामी दी। कार्यक्रम में गणेश वंदना, डम्बल ड्रिल, विंग्स ड्रिल, कांटिनेंटल डांस, लेजियम ड्रिल, कराते, फायर ड्रिल आदि का प्रदर्शन किया गया।

विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की फन रेस का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छह के द्वारा पिरामिड रेस, कक्षा सात में बोरा रेस, कक्षा आठ में रिंग और कोन रेस, कक्षा नौ में स्पून और लेमन रेस, कक्षा दस में लिंबो और बुक बैलेंसिंग रेस, कक्षा 11 में थ्री लेग और कक्षा बारह में बैलून और स्टिक रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें कक्षा छह के आरव, असूल, आजमान क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग सृष्टि, तहरीन और दिव्या विजेता रहे। कक्षा सात से बालक वर्ग में रुद्र, गौरव, सौरव, बालिका में अनुष्का, सोनम और राधिका ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ से पारस, आरव, आर्यन और बालिका में साक्षी, आरुषि,और गरिमा, कक्षा नौ से नैतिक, अयान, मोहम्मद कैफ, बालिका वर्ग में वैष्णवी , नियति, यहवी ने कक्षा दस से पीयूष, यश, वंश, बालिका वर्ग में ऐशनया, रिया, अदिति और कक्षा ग्यारह से कनिष्क व प्रियांशु, भविष्य व अर्णव, वेदांश व अंकित बालिका वर्ग में श्रुति व सृष्टि, आराध्या व इशिका, लक्ष्मी व आयुषी, कक्षा बारह से आर्यन, आदित्य, बालिका वर्ग में फरनाज व युविका, यशिका व प्रियांशी, परी व नैंसी ने और ऊंची कूद में पीयूष रावत, अभिनव चौहान, विवेक रावत ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में सेलेब्रिटी अतिथि हास्य कलाकार व अभिनेता सुनील पाल ने दर्शकों को अपने हास्य व्यंगों से आनंदित और प्रफुल्लित किया।

श्रम संविदा बोर्ड के उपाध्यक्ष कैलाश पंत, चेयरमैन पवन चौधरी, डायरेक्टर सागर बसोया, प्रधानाचार्य पूजा नैथानी, राज चौधरी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। बेस्ट एथलीट अमन, मोहिनि, अपूर्वा व आदर्श को चुना गया। सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर कक्षा ग्यारह की लक्ष्मी को 3100 नकद व स्मृति चिह्न भेंट किया गया। बेस्ट टीचर रंजीता शर्मा, रितु, आबिदा और सुशांत शर्मा को चुना गया। बेस्ट एडमिन रेखा नेगी, बेस्ट सपोर्टिंग स्टाफ संजय कुमार, संदीप कुमार, ममता गुप्ता, डी एस नेगी, सुरेश कुमार व सोमपाल को दिया गया। इस मौके स्टेट मैनेजर गजेंद्र चौहान, स्पोर्ट्स इंचार्ज अश्वनी भट्ट, सभी कॉर्डिनेटर रति शर्मा, प्रियंका सिंह, तनु टुटेजा, ज्योति थापर, स्वर्णिमा असवाल, शशि शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!