देहरादून। पांचवें ब्रदर एसई कोफी मेमोरियल इंटर स्कूल ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बालक अंडर-14 वर्ग में सेंट जोसेफ एकेडमी ने खिताब जीता। टूर्नामेंट में 180 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
सेंट जोसेफ एकेडमी में शुक्रवार से शुरू हुए टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि स्कूल के प्रिंसिपल रेवरन ब्रदर जोसफ एम जोसफ ने शुभारंभ किया। बालक अंडर-14 वर्ग में सेंट जोसेफ एकेडमी के अश्विन चौहान व भव्यम अग्रवाल ने वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के रुशील सिंघल व वेदांत गुप्ता को 6-1 व 6-4 से हराकर खिताब जीता। अंडर-16 वर्ग में टोंस ब्रिज स्कूल के आरुष संगल व शौर्य शर्मा ने फाइनल जगह बनाई। अंडर-18 वर्ग में सेंट जोसेफ एकेडमी के अमृत धनकड़ व नवोदय मित्तल ने वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के रक्षित बजाज व अर्णव गर्ग को 6-2 व 6-3 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। बालिका अंडर-16 वर्ग सेंट जोसेफ एकेडमी की आंशिक बेस्ट ने दून इंटरनेशनल रिवरसाइड की वंशिका गुप्ता को 6-2 व 6-2 से हराया। टूर्नामेंट डायरेक्टर राजीव यादव ने बताया कि शनिवार को एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे।