– रविवार से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होगा टूर्नामेंट का आगाज
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित होने अंतर विभागीय सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार महिला टीमें भी दमखम दिखाती नजर आएंगी। टूर्नामेंट का आगाज 22 सितम्बर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने जा रहा है। टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 32 और महिला वर्ग में 9 टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्लब के सचिव राजेंद्र रतूड़ी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग में कुल 71 मैच खेले जाएंगे। मुकाबलों का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड, अश्मित क्रिकेट एकेडमी, दून क्रिकेट एकेडमी, माम्स क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में होगा। जबकि फाइनल मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बताया कि 12 अक्तूबर को फाइनल होगा। पुरुष और महिला टीमों में करीब 650 खिलाड़ी टूर्नामेंट प्रतिभाग करेंगे। रविवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे। पत्रकार वार्ता में रविंद्र सिंह, अतुल कुमार, विनोद शर्मा, मनोज भट्ट, सुधांशु राणा, अनुज शेखर चमोली आदि मौजूद रहे।