देहरादून। 55वें अमर शहीद वीर खड़क बहादुर फुटबॉल टूर्नामेंट में विल्स यूथ क्लब और रुद्राक्ष इलेवन ने जीत से आगाज किया।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम के मैदान में बुधवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में विल्स यूथ क्लब व यंग स्पोर्टिंग के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। खेल के 20वें मिनट में विल्स यूथ को पेनल्टी मिली। टीम के फॉरवर्ड सागर ने मौके को भुनाते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बाद यंग स्पोर्टिंग ने बराबरी पर आने के कई प्रयास किए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो सके। विल्स यूथ की पहले हॉफ में बनाई बढ़त निर्णायक साबित हुई।
दूसरा मैच संपतास एफसी व रुद्राक्ष इलेवन के बीच खेला गया। दूसरे मिनट में ही रुद्राक्ष इलेवन के फॉरवर्ड अभय ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। छठे मिनट में एक बार फिर अभय ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 12वें मिनट में संपतास एफसी के फॉरवर्ड सूरज ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। 32वें व 37वें मिनट में हर्षित ने गोल दागकर रुद्राक्ष इलेवन को 4-1 से आगे कर दिया। 38वें नमन और 41वें मिनट में सूरज ने संपतास एफसी किए गोल करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। इससे पहले मुख्य अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा पाठक ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजन समिति के भूपेंद्र छेत्री, कुलदीप थापा, पारस थापा, रेफरी अनिल रावत, सक्षम, सुदर्शन, गोपाल जोशी, पुष्कर गुसाईं, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।