देहरादून। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस यानी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को वॉलीबॉल के साथ ही उत्तराखंड के पारंपरिक खेल मुर्गा झपट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन, उत्तराखंड की पहल पर इस बार राष्ट्रीय खेल दिवस पर पारंपरिक खेल भी आयोजित किया जा रहा हैं
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड रायपुर मनोज कापड़ी ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूर खेड़ा में 17 से 20 वर्ष आयु वर्ग में बालक-बालिका वर्ग में दोनों प्रतियोगिता आयोजित होंगी। वॉलीबॉल में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले आठ और मुर्गा झपट में चार विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुर्गा झपट के आयोजन ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन का तकनीकी सहयोग लिया जाएगा।