– आठ अगस्त से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं
देहरादून। जिला शिक्षा विभाग, देहरादून की जनपद स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज आठ अगस्त से होगा। इसके लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसे जारी किया है।
जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में आठ-नौ अगस्त को बालक अंडर-14 व अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता, आठ अगस्त को अंडर-19 बालिका और 10 अगस्त को अंडर-19 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 11 व 12 अगस्त को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में टेबल टेनिस प्रतियोगिता, 16 व 17 को परेड ग्राउंड जूडो प्रतियोगिता, 20 व 21 अगस्त को बैडमिंटन प्रतियोगिता, 22 व 23 अगस्त को सेंट एगनीस स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 28 व 29 अगस्त को एसजीआरआर लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज में हैंडबॉल का आयोजन होगा। दो सितम्बर को विवेका एकेडमी खदरी में योगा, तीन व चार सितम्बर को गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में बालक-बालिका बॉक्सिंग, छह व सात सितम्बर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हॉकी, नौ सितम्बर को स्पोर्ट्स कॉलेज में अंडर-14 बालक-बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता, 10 व 11 सितम्बर को स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक अंडर-17 व अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। 12 व 13 सितम्बर को डाकपत्थर में कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा 18 सितम्बर को मातावाला बाग में कुश्ती, 19 व 20 सितम्बर को खो-खो, 24 व 25 सितम्बर को परेड ग्राउंड में वॉलीबॉल और चार से छह अक्तूबर को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल समन्वयक रविन्द्र रावत ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की तिथियों में बदलाव होने पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।