देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर सचिवालय हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिवालय डेंजर ने पुरुष और एवेंजर्स ने महिला वर्ग का खिताब जीत लिया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में सचिवालय एवेंजर्स व रॉयल चैलेंजर्स के बीच फाइनल हुआ। एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में दो विकेट खोकर 109 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करने रॉयल चैलेंजर्स की टीम पांच विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी। पूजा ध्यानी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पुरुष वर्ग में सचिवालय डेंजर व पैंथर्स के बीच फाइनल खेला गया। डेंजर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 73 रन बनाकर सिमट गई। नूर मोहम्मद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में धीरज पाल को बेस्ट बैट्समैन, शिवांश माही को बेस्ट बॉलर, वीरेंद्र रावत को बेस्ट कीपर, सुनील दास को बेस्ट फील्डर, अनुज शेखर चमोली को स्पिरिट ऑफ द गेम और नूर मोहम्मद को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। टूर्नामेंट में 112 छक्के लगे। क्लब की ओर से आगामी हरेला पर्व पर पांच गुना यानी 560 पेड़ लगाए जाएंगे। मुख्य अतिथि टीएच खान, अनिल काला, राजेंद्र रतूड़ी, विनोद, रवि, टिकराज और राजीव नयन ने पुरस्कार वितरित किए। क्लब के सचिव ने बताया कि सितम्बर में अंतर विभागीय टूर्नामेंट और दिसम्बर में सचिवालय प्रीमियर लीग कराने पर विचार किया जा रहा है।