-पहली बार महिला एकल व युगल के भी होंगे मुकाबले
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से नौवीं राज्य स्तरीय अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 मई को किया जाएगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की 45 टीमें और करीब 300 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
शुक्रवार को ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल रेसकोर्स में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्लब के महासचिव प्रमोद कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य व केंद्रीय विभागों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। नॉकआउट आधार पर होने वाली प्रतियोगिता में टीम इवेंट, ओपन पुरुष एकल, युगल, महिला एकल-युगल, के मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इवेंट के मैच बेस्ट ऑफ थ्री के आधार तीन युगल मुकाबले होंगे। एकल व युगल भी बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में पहली बार महिला एकल-युगल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव शहरी विकास आरके सुधांशु और विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगौली करेंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार व विशिष्ट अतिथि विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं एडीजी अमित सिन्हा पुरस्कार वितरण करेंगे। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष पन्ना लाल शुक्ल, संयोजक एसएस सजवान, उपाध्यक्ष महावीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष एनएस डुंगरियाल, संयुक्त सचिव संजय जोशी, जेपी मैखुरी, पुष्कर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
ये टीमें कर रही प्रतिभाग
एजी ऑडिट, यूपीसीएल, यूजेवीएन, कुमाऊं गढ़वाल शिक्षा विभाग, बीएसएनएल, शिक्षा विभाग देहरादून, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग चमोली, एमईएस, सिंचाई विभाग, उत्तराखंड पुलिस, शिक्षा विभाग पिथौरागढ़, बीएचईएल, वाडिया इंस्टीट्यूट, पोस्टल विभाग देहरादून, सिडकुल, एनआईईपीवीडी, शहरी विकास विभाग, सीआईपीईटी, शिक्षा विभाग कोटद्वार, इसरो, आयकर विभाग, गढ़वाल विवि, ओएनजीसी, आईटीबीपी, उत्तराखंड सचिवालय, एटीआई, नैनीताल, डील, पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस, आईसीएफआरई, शिक्षा विभाग, टीएचडीसी, पिटकुल।