-17 मई को होगा टूर्नामेंट का आगाज, दो जून को खेला जाएगा फाइनल
देहरादून। ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में चार नई टीमें जलवा बिखेरती नजर आएंगी। टूर्नामेंट में पहली बार गोवा और मेघालय क्रिकेट एसोसिएशन की टीम भागीदारी करेंगी। देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 40वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 17 मई से होगा।
बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन 17 मई से दो जून तक होगा। इसमें नौ राज्यों के क्रिकेट संघ और क्लबों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट में आईपीएल खिलाड़ियों के आने की संभावना है। 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट के मुकाबले महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, आयुष क्रिकेट एकेडमी और सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में खेले जाएंगे। विजेता-उपविजेता टीमों का क्रमश: पांच लाख व तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। पहले दिन दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार इलेवन व दिल्ली चैलेंजर के बीच मैच खेला जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव पीसी वर्मा कोषाध्यक्ष जोगेंद्र वाजपेई, आरपी ईश्वरन, कुमार थापा, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये हैं टीमें
ग्रुप ए: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, बिहार इलेवन, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, दिल्ली चैलेंजर
ग्रुप बी: लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन, यूपीसीए, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, सहगल स्पोर्ट्स दिल्ली
ग्रुप सी: गोवा क्रिकेट एसोसिएशन, डीवाई पाटिल, मुंबई, केरल क्रिकेट एसोसिएशन, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुंबई
ग्रुप डी: मेघालय क्रिकेट एसोसिएशन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, इंडियन रेलवे, एएमएस कोलकाता