उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

टेक्नो फेस्ट ‘नवधारा’ में डीबीयूयू बनी चैंपियन

– दूसरे स्थान पर रही यूपीईएस की टीम

– कॉन्क्लेव में उच्च शिक्षा पर हुआ मंथन

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे ‘नवधारा’ नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव का मंगलवार को समापन हो गया। जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम ने वर्किंग मॉडल्स प्रतियोगिता में सभी टीमों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि यूपीईएस दूसरे और तीसरे पायदान पर पुनः डीबीयूयू की टीम रही।

मांडूवाला स्थित यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय नवधारा नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव में देशभर की लगभग 100 से अधिक टीमों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए वर्किंग मॉडल्स प्रदर्शित किए। इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य क्षेत्र के तहत टेक्निकल कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया। टेक्नो फेस्ट के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें पांच लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गई। इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रिया झा के नेतृत्व में अपने वर्किंग मॉडल से सभी का दिल जीतते हुए प्रथम स्थान हासिल कर डेढ़ लाख रुपये की पुरस्कार राशि अपने नाम की। वहीं, दूसरे स्थान पर रही यूपीईएस टीम, जिसने कृष्णा के नेतृत्व में एक लाख रुपये जीते और तीसरे स्थान पर काबिज़ देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी टीम को आयुष कोठरी के नेतृत्व में पचास हज़ार रुपये प्रदान किए गए। दस विभिन्न श्रेणियों में प्रत्येक विजेता को 20 -20 हज़ार रुपये की इनामी राशि से नवाजा गया। मुख्य अतिथि सचिव उद्योग, खनन और आयुष आईएएस डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने छात्रों के प्रयास की सराहने करते हुए विजेता टीमों को सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति संजय बंसल ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। उच्च शिक्षा में वैश्वीकरण पर बोलते हुए डीआईटी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रियदर्शन पात्रा और आईएचसीएल सेलेक्शंस के महाप्रबंधक विकास नागर ने कहा कि विश्व पटल पर सांस्कृतिक विविधता, पाठ्यक्रमों का अंतरराष्ट्रीयकरण, व्यापक शोध कार्य जैसे बड़े बदलाव छात्रों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं, लेकिन हमें अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के कड़े प्रयास करने होंगे। वहीं, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल सुब्बाराव और हीरो मोटो कॉर्प के मैन्युफैक्चरिंग हेड सुनील कुमार ने रोजगारपरक शिक्षा पर ज़ोर दिया। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर डॉ इंदरदीप सिंह ने स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा में होते बदलाव पर पेश आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की। इस मौके पर कर्नल राहुल अग्रवाल, डॉ. बीएम सिंह, मनोज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, रवि रौतेला, डॉ. श्रीहरि होनवाद, रश्मि सिंह जैसे जाने माने शिक्षा विशेषज्ञों सहित डीबीयूयू उपकुलाधिपति अमन बंसल, कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, डीएए डॉ. संदीप शर्मा, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!