देहरादून। विजय कैंट स्पोर्टिग क्लब की ओर से द्वितीय जीएस थापा (गोरे बाबू) मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन छह से 14 अप्रैल तक किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन गढ़ी कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में होगा।
क्लब के सचिव एमके गुरुंग ने बताया कि नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में दून के प्रमुख फुटबॉल क्लबों के अलावा आर्मी की टीमें भी दमखम दिखाएंगी। बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिनमें गढ़वाल स्पोर्टिंग, सीटी यंग्स, प्रेरणा एफसी, दून वैली, बालाजी इलेवन, बलूनी इलेवन, विजय कैंट, एफसी दून, कैंट ब्ल्यूज, यूके मास्टर्स, फाल्कन एफसी, विजय कैंट ब्ल्यूज, दून स्ट्राइकर्स, नॉर्दर्न कमांड आदि शामिल हैं। प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमश: 50 हजार व 30 हजार की धनराशि और ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।