– विराट कोहली के कोच हैं द्रोणाचार्य अवॉर्डी राजकुमार शर्मा
– एक फरवरी को कासिगा स्कूल में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी के गठबंधन से शुरू होगी कासिगा क्रिकेट एकेडमी
देहरादून। कासिगा स्कूल में आगामी एक फरवरी से विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी के गठबंधन से कासिगा क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ होने जा रहा है। एकेडमी में 15 वर्ष से क्रम उम्र के खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षक क्रिकेट का कहकरा सिखाएंगे।
शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कासिगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता ने बताया कि एक फरवरी को कासिगा क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकुमार शर्मा करेंगे। बताया कि विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी के गठबंधन में एकेडमी का संचालन होगा। एकेडमी में 10 से 18 वर्ष के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजकुमार शर्मा ने कहा कि कासिगा का क्रिकेट ग्राउंड वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लेस एकेडमी है। एकेडमी में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रशिक्षण देंगे। सभी कोच बीसीसीआई से प्रमाणित हैं। बताया कि एकेडमी एनसीए की तर्ज पर बनाई जाएगी। एकेडमी में 25 बच्चों पर एक कोच रहेगा। अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का बिना ट्रायल चयन किया जाएगा। 15 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर होगा। शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के कई खिलाड़ी दिल्ली में आकर प्रशिक्षण लेते हैं। कासिगा में एकेडमी खुलने से यहां की प्रतिभाओं को प्रशिक्षण के लिए पलायन नहीं करना होगा। इस दौरान कासिगा स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।