-54वां अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून: 54वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रायपुर बी ने कड़े संघर्ष में जिप्सी यंग्स को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में नेहरूग्राम ने ड्रीम फुटबॉल एकेडमी को 6-1 से शिकस्त दी।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को रायपुर बी व जिप्सी यंग्स के बीच पहला मैच खेला गया। 21वें मिनट में जिप्सी यंग्स के फॉरवर्ड सूरज ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद रायपुर बी ने आक्रामक खेल दिखाया। 53वें मिनट अमन ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 56वें मिनट में कुणाल ने गोल दाग रायपुर बी को 2-1 से जीत दिला दी। नेहरूग्राम और ड्रीम फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। खेल के चौथे मिनट में ही नेहरूग्राम के फॉरवर्ड ऋषि ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। आठवें, 22वें, 50वें और 57वें मिनट में एक बार फिर ऋषि ने गोल दागते हुए स्कोर 5-0 कर दिया। 60वें मिनट में ड्रीम फुटबॉल एकेडमी के कनिष्क ने गोल कर स्कोर 5-1 कर दिया। 80वें मिनट में ऋषि ने गोल दाग नेहरूग्राम को 6-1 से जीत दिला दी।