-राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता
देहरादून: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में हरिद्वार और अंडर-19 वर्ग में देहरादून ने खिताब कब्जाया।
परेड ग्राउंड के बास्केटबॉल कोर्ट चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। अंडर-17 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में हरिद्वार ने टिहरी को 49-34 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 61-7 से पराजित किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में हरिद्वार ने देहरादून को कड़े संघर्ष में 40-39 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। हार्डलाईन मैच में टिहरी ने जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने नैनीताल को 74-26 से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में हरिद्वार ने पौड़ी को 54-34 से हराया। इसके बाद खेले गए फाइनल में देहरादून ने हरिद्वार को 67-51 से हराकर खिताब जीता। पौड़ी को तीसरा स्थान मिला। सभी विजेता टीमों को मेडल, प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस दौरान संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी देहरादून चमन सिंह चौहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कालसी डॉ.जगदीश नेगी, सहायक बास्केटबॉल कोच प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।