-तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून: तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में राजपुर इलेवन ने टाईब्रेकर में सिटी यंग्स की चुनौती को 7-5 से तोड़कर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में दून स्टार ने स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी को 1-0 हराया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को सिटी यंग्स व राजपुर इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। खेल के 22वें मिनट में सिटी यंग्स के फारवर्ड कुलदीप ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद राजपुर इलेवन ने बराबरी पर आने के प्रयास तेज कर दिए। 42वें मिनट में राजपुर इलेवन के फारवर्ड रिजुल ने गोल दागते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 51वें मिनट सिटी यंग्स के मानव ने गोल दागकर एक बार फिर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 62वें मिनट में राजपुर इलेवन के रिजुल ने गोल दाग मैच 2-2 से बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें राजपुर इलेवन ने 5-3 से बाजी मारी। राजपुर इलेवन के लिए रोहित गुसाईं, अनुपम, आयुष नकोटी, रिजुल और नवीन ने गोल दागे। जबकि, सिटी यंग्स के लिए यश, कुलदीप और ओसमान ही गोल करने में सफल रहे। राजपुर इलेवन के रिजुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दून स्टार और स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के बीच खेले गए मैच में पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। 42वें मिनट में दून स्टार के फारवर्ड योगेश ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो निर्णायक साबित हुई। योगेश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वीरवार को टूर्नामेंट में प्रेरणा एफसी व गढ़वाल स्पोर्टिंग और जिप्सी यंग्स व रायपुर इलेवन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।