उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

निरावधी की ओर से आयोजित पोएट्री मेले में कवियों ने किया कविता पाठ

कविराज मोहित शौर्य, श्रीकांत श्री , महिमा श्री सहित कई युवा कवियों ने भी प्रस्तुत की अपनी कविताएं

देहरादून: निरावधी ओर से आयोजित पोएट्री मेले में आज कवियों ने कविता पाठ कर माहौल कवितामय कर दिया। जहां एक और शौर्य, भक्ति, वीर आदि रसों में कविता पाठ किया गया वहीं हास्य कवियों ने भी खूब रंग जमाया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट नेहा जोशी एवं बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री उद्यमिता विनोद उनियाल मौजूद रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर श्रीमती विनोद उनियाल ने उत्तराखंड आंदोलन पर लिखी अपनी कविता भी पढ़ी।
इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे मशहूर कवि मोहित शौर्य ने अपनी लाजवाब कविताओं से लोगों को मजबूर कर दिया तालियां बजाने के लिए और पूरा हॉल तालिया की गूँज से गूंजता रहा । उन्होंने जब अपनी कविता पाठ किया जब से धरती पर जन्म लिया जब से होश संभाला है , जब से प्रश्नों को पाला है पढ़ी तो कुछ देर तक तालियां रुकी नहीं। उसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर कवि श्रीकांत श्री एवं महिमा श्री की कविताओं ने भी श्रोताओं को बांधे रखा । इस मौके पर निरावधी से जुड़े हुए कवियों ने भी अपनी कविता पाठ किया जिसमें ज्ञान प्रकाश गुप्ता जी की हास्य कविता प्रेमिका मिली तहसील चौक वाली सब्जी मंडी में…. ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया वहीं दूसरी ओर नूपुर की कविता मैं जननी तो नहीं पर अंश हूं तुम्हें जीवन की रोशनी देने वाला सारांश हूं …. एवं तानिया की कविता अभियान से बड़ा अहंकार है यहां आत्म सम्मान को बातें मत करो सब व्यर्थ है… ने लोगों को कार्यक्रम में बांधे रखा वही खामोश इंसान की रचनाओं ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस मौके पर सौरभ शर्मा ,तरन्नुम, प्रखर, अविरल, विपुल, आकाश बत्रा, आगरांशु, अंशुल सिंह, लावण्या, श्लोक गर्ग ,हिमानी गवरी, खुशी, इरा मठपाल, शिवानी, हरीश कंडवाल, आकाश त्यागी, ज्योति, गोविंद ,विवेक आदि ने भी अपनी कविताएं पढ़ी।
इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर प्राची कंडवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया वही सभी कवियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने निरावधी जैसे मंच पर विश्वास जताते हुए आज अपना समय देकर इस पोएट्री मेले की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर एयर विंग्स की ओर से उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही । कार्यक्रम में कुछ महिला उद्यमियों को भी मंच दिया गया था कि वे अपने उत्पाद भी प्रदर्शित कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!