– 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
देहरादून। 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अक्षिता मनराल, ध्रुव रावत, गर्व साहनी और मनसा रावत ने दोहरा खिताब जीता।
बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल खेले गए। बालक अंडर-19 एकल वर्ग में सूर्याक्ष रावत ने देव बरगाली को 21-16 व 21-16 से हराकर खिताब जीता। महिला एकल वर्ग में अक्षिता मनराल ने अग्रिमा डोभाल को कड़े संघर्ष में 21-19 व 22-20 से हराकर खिताब हासिल किया। युगल वर्ग में गायत्री रावत व मनसा रावत ने स्नेहा रजवार व उन्नति बिष्ट की जोड़ी को 21-12 व 21-4 से शिकस्त देकर खिताब कब्जाया। बालिका अंडर-19 एकल वर्ग में अक्षिता मनराल ने अरोमा जाहिद को सीधे सेटों में 21-13 व 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 मिश्रित युगल वर्ग में गर्व साहनी व एंजेल पुनेरा ने सिद्धार्थ रावत व गायत्री रावत की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 16-21, 21-13 व 21-17 से हराकर खिताब जीता। पुरुष एकल वर्ग में ध्रुव नेगी ने सूर्याक्ष रावत को 21-15 व 21-12 से शिकस्त दी। मिश्रित युगल वर्ग में ध्रुव रावत व मनसा रावत ने सोहैल अहमद व आन्या चौहान की जोड़ी को 21-19 व 21-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक अंडर-19 युगल वर्ग में अभिनव कंडारी व गर्व साहनी ने ईशान नेगी व प्रशांत राणा की जोड़ी को 21-17 व 21-17 से पराजित कर खिताब हासिल किया। बालिका अंडर-19 युगल वर्ग में एंजेल पुनेरा व आन्या बिष्ट ने अक्षिता मनराल व शांभवी रौथान की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 18-21, 21-13 व 21-19 से शिकस्त देकर खिताब जीता। पुरुष युगल वर्ग में ध्रुव रावत व शशांक छेत्री ने चयनित जोशी व सोहैल अहमद की जोड़ी को 21-16, 15-21 व 21-18 से हराकर खिताब कब्जाया।
समापन पर मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अशोक वर्मा, उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, आयोजन अध्यक्ष राकेश डोभाल आयोजन सचिव हरीश जोशी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुनीता नागलिया, कुहू गर्ग, चीफ रेफरी मानस, डिप्टी चीफ रेफरी उज्जवल बहुगुणा, वीके मिश्रा, मनीष थपलियाल, राजीव वर्मा, प्रवीण जुयाल, प्रवीण सिमल्टी आदि मौजूद रहे।