-45+ एकल वर्ग में अविनाश की 48 है वर्ल्ड रैंकिंग
देहरादून: सीनियर टेनिस में देहरादून के अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी अविनाश कुंवर लगातार चमक बिखेर रहे हैं। रुद्रपुर में आयोजित हुए द्वितीय एचएसवी नेशनल प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट में अविनाश ने तीन खिताब जीते हैं। वहीं, सैयद बाबर जैदी ने भी तिहरा खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट में अविनाश कुंवर ने 35+एकल वर्ग में देवेंद्र बिष्ट को 8-0 और डबल्स में अविनाश व बाबर सैयद जैदी की जोड़ी ने अवनीश रस्तोगी व अनुज गुप्ता की जोड़ी को 8-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 45+ युगल वर्ग में भी अविनाश व बाबर की जोड़ी ने विजेंद्र चौहान व हेम निखुरपा को 9-4 से हराकर खिताब जीता। बाबर ने सिंगल्स का खिताब जीता। इस साल अविनाश 3 आईटीएफ सिंगल्स और एक डबल्स खिताब जीत चुके हैं। खेल विभाग में सहायक कोच के पद पर कार्यरत अविनाश कुंवर अपने चमकदार प्रदर्शन के दम पर विश्व में 45+ एकल वर्ग में 48वीं रैंकिंग पर काबिज हैं। वहीं, इसी वर्ग में वह इंडिया नंबर 2 रैंकिंग रखते हैं। उनके जोड़ीदार बाबर सैयद जैदी की वर्ल्ड रैंकिंग 50 है। अविनाश वर्तमान में परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में भविष्य के टेनिस प्लेयर तैयार कर रहे हैं।