देहरादून: राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने देहरादून को 111 रन से हराकर खिताब जीता।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में खेली जा रही प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल हुआ। स्पोर्ट्स कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाए। रोहन ने 29, जतिन ने 20, अंशुमान ने 17 और ध्रुव ने 15 रन की पारी खेली। देहरादून के लिए अभिदीप ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून की टीम 10 ओवर में मात्र 39 रन पर ढेर हो गई। स्पोर्ट्स कॉलेज के नीरज ने चार, नैतिक ने तीन और दिमेशु ने दो विकेट झटके। स्पोर्ट्स कॉलेज के अंशुमान को मैन ऑफ द सीरीज, नीरज को मैन ऑफ द मैच, रोहन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और नीरज को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। विजेता-उपविजेता टीमों को खेल समन्वयक रविंद्र रावत, त्रिभुवन बिष्ट, हरप्रीत सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।