देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षा तथा सुरक्षित निकासी को लेकर महानगर कांग्रेस के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पंचायती मन्दिर में पूजा तथा हवन किया गया। पुजारी शशि बल्लभ शास्त्री के माध्यम से पूजा तथा हवन सम्पन्न किया गया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलता हेतु तथा उनके परिजनों को मानसिक सम्बल हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। माहरा ने कहा कि दैवीय शक्तियों से प्रार्थना का अपना स्थान है लेकिन खेद की बात यह है कि सुरंग निर्माण में और दुर्घटना के बाद रेसक्यू ऑपरेशन में गलतियां की गई हैं। न ह्यूम पाइप ही रखा गया न एस्केप टनल रखी गयी। रेस्क्यू की रणनीति को लेकर भी शासन भ्रमित दिख रहा है। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित श्रमिकों और उनके परिवारों के साथ हैं। गोगी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण कार्य वैज्ञानिक तरीके से और मानक प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए होने चाहिए। इस मामले में कहीं न कहीं कुछ कमी दिख रही है। अभी समय रेस्क्यू पर ध्यान देने का है लेकिन इसके बाद घटनास्थल पर निर्माण की जांच की जानी आवश्यक है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादात जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पूरण सिंह रावत , प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दौसोनी, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी , शीशपाल बिरा, दर्शन लाल , सुनीता प्रकाश ,अभिषेक तिवारी , अनिल बस्नेत ,प्रमोद गुप्ता जी ,आनंद त्यागी ,राजेश पुंडीर, शिवा वर्मा , डॉक्टर अरुण रतूड़ी,रोबिन त्यागी ,मुकीम अहमद ,विकास ठाकुर ,विजय ,वकार अहमद ,शिवम ,जगदीश धीमान ,सुरेंद्र सैनी ,प्रवीण भारद्वाज ,शहजाद अंसारी ,अरुण बालोनी, दर्शन लाल ,विक्रम सिंह , महताब आलम ,अमित अरोड़ा ,कुलदीप ,राहुल तलवार ,सुनील ,नितिन चंचल ,शकील मंसूरी,मनीष गर्ग ,उदय सिंह पवार ,वंश चौधरी ,रईस ,फैसल खान, आदि उपस्थित थे आदि उपस्थित थे