गौचर / चमोली। उपराष्ट्रपति जी के जनपद चमोली के स्थान श्री बद्रीनाथ जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों,निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की आज पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले महोदय व जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना द्वारा कृष्ण प्रणामी में डी-ब्रीफिंग की गयी। सभी पुलिस अधिकारियों से उनके सेक्टर से सम्बन्धित फीड बैक प्राप्त करते हुये बेहतर समन्वय बनाकर ड्यूटी करने हेतु दिये निर्देश। डी ब्रीफ़िंग के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा में लगे अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों की स्थिति ज्ञात की गयी। कार्यक्रम में समुचित मार्ग व सुरक्षा प्रबन्ध, जनता, सुरक्षा व्यवस्था में आने वाले परेशानियों व सुझावों को साझा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों से वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान मित्र पुलिस की भूमिका को प्रदर्शित कर पूर्ण मनोयोग से वी0वी0आई0पी0 भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
गौचर में सेनानायक 31वी वाहिनी पीएसी श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी महोदया ने ब्रीफ़िंग के बाद वीवीआईपी रूट व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।