देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज
दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, 4 फीसद बढ़ा डीए
नई दिल्ली । मोदी सरकार ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। पहले ये 42 फीसदी था। केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले के बाद से करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सौगात मिली है।केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक की, जिसमें 4 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ाने पर मुहर लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने की सैलरी में महंगाई भत्ते को जोड़ा जाएगा। वहीं, पेंशनभोगियों को भी इसी महीने बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। वहीं, यह भी पता चला है कि जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी दिया जा सकता है।