शिक्षा
अश्वनी बनी बीएससी होमसाइंस द्वितीय वर्ष की टॉपर
किरतपुर। रामा इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन किरतपुर का बीएससी होमसाइंस द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया। बीएससी होमसाइंस का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। द्वितीय वर्ष में अश्वनी ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अल्फिया अंसारी ने 73.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा यवनीका रानी ने 72.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम घोषित होने पर कालेज के निदेशक इंजी. रोहित चौधरी एवं प्राचार्य डा. डबलेश कुमार, उप प्राचार्य डा. रवीश कुमार ने बीएससी विभागाध्यक्षा प्रीति चौहान, रचना चौधरी, निदा खान, मोनिका, रुबी, नेहा आदि सभी प्राध्यापकों को इस परीक्षा परिणाम का श्रेय दिया।