
देहरादून। गुरु नानक कॉलेज, देहरादून में नवप्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘ विद्या आरंभ’ की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के सीईओ भूपिंदर सिंह ने स्वागत भाषण के साथ किया।
उन्होंने कहा कि यह कॉलेज सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की एक यात्रा है। हम चाहते हैं कि आप यहां न सिर्फ एक छात्र के रूप में बल्कि एक जिम्मेदार और आत्मनिर्भर नागरिक के रूप में विकसित हों। कॉलेज के सीएसओ सैथजीत सिंह ने कहा, आज आप एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। हम आपको एक ऐसे वातावरण में लाना चाहते हैं, जहां आप स्वतंत्र रूप से सोच सकें, सीख सकें और आगे बढ़ सकें।
सीओओ विनीत अरोड़ा ने कहा, गुरु नानक कॉलेज में आपका स्वागत है। हर छात्र हमारे लिए विशेष है। हम आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। निदेशक डॉ. शन्मुगम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, एक शैक्षणिक संस्था का असली मूल्य उसके छात्रों में ही होता है। हम यहां हर छात्र को भविष्य का लीडर मानते हैं। रजिस्ट्रार डॉ. ललित कुमार ने कहा, आपके साथ एक नई ऊर्जा इस परिसर में आई है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपको न सिर्फ अकादमिक रूप से बल्कि व्यावसायिक और नैतिक रूप से भी सशक्त बनाएं। वाइस प्रेसीडेंट सुनील कुमार ने कहा, कॉलेज जीवन सीखने, अपनाने और बढ़ने का समय है। इस यात्रा की हर चुनौती को एक अवसर के रूप में लीजिए और खुद को हर दिन बेहतर बनाइए।नर्सिंग विभाग की प्रिंसिपल लोलिता लाल, फार्मेसी विभाग के प्रिंसिपल डॉ. शन्मुगम, पैरामेडिकल विभाग की प्रिंसिपल डॉ. निधि चटर्जी, उप-प्राचार्य डॉ. असलम अहमद और मैनेजमेंट विभाग के प्रिंसिपल डॉ. भूपेन्द्र भारती ने छात्रों को कॉलेज और अपने-अपने विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विद्या आरंभ 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के नामी स्पीकर्स, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। वे अपने अनुभव साझा करेंगे और करियर प्लानिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और लीडरशिप जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे।

