
देहरादून। दून वर्ल्ड स्कूल में आयोजित अभिनय भूमिका व भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
रक्षा विहार स्थित सेचूल में कक्षा छह से आठवीं और कक्षा नौ व ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। अभिनय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पात्रों का चरित्र बखूबी निभाया। छात्रों ने मोबाइल की लत, अधिकारों की लड़ाई, कान्हा और यशोदा की भूमिका निभाई। प्रथम स्थान टोपज सदन व द्वितीय स्थान सफायर सदन ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न राजनैतिक व्यक्तित्वों के विषय में बोला गया। इस अवसर पर छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज की की भूमिका निभाई। वाक कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमराल्ड सदन के आयुष भट्ट व वाणी आनंद, दूसरा स्थान सुबही नकवी व अध्ययन ने हासिल किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ गर्ग, निर्णायक मंडल बबीता रावत, वंदना नारंग आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

