देहरादून: उत्तराखंड एम्योचोर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन आयोजित खेलो इंडिया वुमेंस किक बॉक्सिंग लीग में देहरादून का दबदबा रहा। न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि विधायक राजपुर खजान दास ने किया। प्रतियोगिता में 202 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वाईसीएफ अंडर-28 किग्रा वर्ग में दून की अंशिका रावत, अंडर-32 वर्ग में ऊधमसिंह नगर की राशि, अंडर-37 वर्ग में दून की श्रेया पंत, अंडर-42 वर्ग में चंपावत की साक्षी भंडारी, अंडर-47 वर्ग में शीतल अधिकारी और 47प्लस किग्रा वर्ग में दून की अक्षिका डागर ने बाजी मारी। ओसीएफ अंडर-32 किग्रा वर्ग में दून की चाहत जाटव, अंडर-37 वर्ग में चंपावत की अनामिका बिष्ट, अंडर-42 वर्ग में दून की सोनिता, अंडर-46 वर्ग में शुद्धिता शर्मा, अंडर-50 वर्ग में नैनीताल की फरीन सैफी, अंडर-55 वर्ग में जाह्नवी जोशी और 65 प्लस किग्रा वर्ग में दून की माही ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, सचिव सतेंद्र कुमार, ओमप्रकाश मल्ल, मुक्तपद शतपथी, शिवानी, प्रकाश, विपिन राजशेखर, अनुज गौड़, अरविंद शेरवालिया, वीरेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।