देहरादून। पांचवें ब्रदर एसई कोफी मेमोरियल इंटर स्कूल ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिरा भाटिया और पूर्वी पटवा ने बालिका अंडर-14 और अंडर-16 एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।
सेंट जोसेफ एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में तीसरे दिन एकल वर्ग के मुकाबले हुए। बालक अंडर-14 एकल वर्ग में आरुष सिंगला ने दक्ष को 6-0 और भव्यम अग्रवाल ने रुशील सिंघल को 6-0 से हराकर खिताब दौर में जगह बनाई। बालक अंडर-16 एकल वर्ग में शौर्य शर्मा ने अर्जुन सिंह को 6-1 व अश्विन चौहान ने जसकीरत सिंह को 6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक अंडर-18 एकल वर्ग में अमृत धनकड़ ने नवोदय मित्तल को 6-4 हराकर फाइनल में जगह बनाई। बालिका अंडर-14 एकल वर्ग में महिरा भाटिया ने ईशानी राय को 5-2 और पूर्वी पटवा ने अंशिका बिष्ट को 5-1 से शिकस्त देकर खिताब दौर में जगह बनाई। बालिका अंडर-16 एकल वर्ग में महिरा भाटिया ने अंशिका बिष्ट को 5-2 और पूर्वी पटवा ने ईशानी राय को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।