देहरादूनस्पोर्ट्स

सचिवालय हरिकेन ने कब्जायी चैंपियंस ट्रॉफी

देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय डेंजर को 28 रन से हराकर खिताब कब्जाया।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल में सचिवालय हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 155 रन बनाए। सुनील मेंदोला ने 78 और अनुज चमोली ने 22 रन की पारी खेली। सचिवालय डेंजर के लिए अमित तोमर व शीशपाल दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय डेंजर की टीम 17.2 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। नीरज भंडारी ने 31 रन बनाए। आशीष रावत ने चार और अनुज चमोली ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच आशीष रावत और फाइटर ऑफ द मैच अमित तोमर को दिया गया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सिक्सर के लिए अजीत शर्मा और फोर के लिए कपिल गंगवार को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कपिल गंगवार को बेस्ट बैट्समैन, शीशपाल सिंह को बेस्ट बॉलर, अजीत जरदारी बेस्ट कीपर, प्रमोद कुमार को बेस्ट फील्डर चुना गया, जबकि सचिवालय विंग्स व लायंस को फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई। मदन बाफिला को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस दौरान मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन, वीरेंद्र सिंह कंडारी, लीला सिंह भंडारी, नरेंद्र रतूड़ी, सीपी नैनवाल, सुनील लखेड़ा, जीतमणि पैन्यूली, टीएच खान, अनिल काला, राजेंद्र रतूड़ी, विनोद शर्मा, रवि, अनुज, अतुल परमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
07:36