देहरादून। उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन के ओर से आयोजित तृतीय विनय विंडलास मेमोरियल ऑल इंडिया क्लब बेसबॉल टूर्नामेंट में मुंबई रॉकर्स ने खिताब अपने नाम किया।
पवेलियन ग्राउंड में मुंबई रॉकर्स और सिटी हॉक्स क्लब चंडीगढ़ के बीच फाइनल खेला गया। पांच इनिंग के मुकाबले में मुंबई रॉकर्स ने चार रन बनाए। जवाब में सिटी हॉक्स क्लब की भी स्कोर नहीं कर पाया। दूसरी इनिंग में मुंबई रॉकर्स ने पांच रन बनाए। जवाब एक बार फिर सिटी हॉक्स की रन नहीं बना पाई। तीसरी और चौथी इनिंग में दोनों टीम रन नहीं बना सकी। पांचवीं इनिंग में भी कोई रन नहीं बना। इस प्रकार मुंबई रॉकर्स ने नौ रन जीत हासिल की। समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लालचंद शर्मा ने विजेता-उपविजेता टीम को क्रमशः एक लाख और 75 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल हरनाल, आयोजन सचिव सतीश आनंद, संयुक्त सचिव संजीव डोभाल, संरक्षक यूएन चुल्लू, बृजेंद्र राणा, राहुल विंडलास, प्रदीप बिष्ट, ज्योतिष घिल्डियाल, एसके अग्निहोत्री, डीएम लखेड़ा, गुरुचरण सिंह, अनंत मिश्रा, रविंद्र पाल सिंह मेहता, प्रीतम सिंह तोमर आदि मौजूद रहे। फाइनल में मुख्य अंपायर चरणजीत सिंह, फर्स्ट बेस अंपायर गुरप्रीत सिंह, सेकेंड बेस अंपायर वीर बहादुर मल्ल, थर्ड बेस अंपायर ममता नेगी, पूर्णिमा रावत ने स्कोरर और रवि कुमार ने मैच टेक्निकल की भूमिका निभाई।