देहरादून। उत्तराखंड पिट्ठू एसोसिएशन की ओर से रविवार को न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड प्रदेश की सीनियर महिला व पुरुष टीम का चयन किया गया। यह टीमें मई में इंदौर मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
चयन ट्रायल में विभिन्न जनपदों से 43 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया। चयनित टीम छह मई को हरिद्वार से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी। टीम के कोच सतीश कंडारी और रंजना बड़थ्वाल कोच होंगे। चयन ट्रायल के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी पांडे, सचिव अश्वनी भट्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कापड़ी, उपाध्यक्ष मनिंदर सिंह लडोला, उत्तराखंड पारंपरिक खेल एसोसिएशन के सह सचिव गौरव गुलेरी, वर्षा कंडारी आदि मौजूद रहे।
ये हैं टीम
महिला टीम – सना परवीन, तनीषा चौहान, लक्ष्मी बिष्ट, आरती रमोला, माहेश्वरी बिष्ट, दिव्यांशा, इशिता, किरन, आरती मनवाल, दीपशिखा।
पुरुष टीम – चंदन सिंह, दीपक सिंह, जितेंद्र लिंगवाल, शशांक, भूपेश राणा, यश सिंह, जतिन, विनोद पंवार, कनिष्क, कृष।