-निसान ऑल इंडिया सीनियर टेनिस टूर्नामेंट शुरू
देहरादून: उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित निसान ऑल इंडिया सीनियर टेनिस टूर्नामेंट के 90 प्लस युगल वर्ग में जनमजेय खंडूरी व अनुज कुमार और लोकेश चुघ व विजेंद्र चौहान की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
शांति टेनिस एकेडमी में शनिवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग में मुकाबले खेले गए। 90 प्लस युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जनमजेय खंडूरी व अनुज कुमार ने नरेश कालरा व अमन की जोड़ी को 7-2 से हराया। दूसरे मैच में देहरादून के विजेंद्र चौहान व लोकेश चुघ की जोड़ी ने दिल्ली के दिनश अग्रवाल व शलज की जोड़ी को 7-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 105 प्लस युगल वर्ग में राजीव नेगी व एसबी शर्मा ने अजीत दुबे व सुधीर कुमार की जोड़ी को 7-6 और दिनेश नागपाल व डीएस रावत ने मनीष मित्तल व जीएल शाह की जोड़ी को 7-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। 120 प्लस युगल वर्ग में सुमित गोयल व अजय ने केसर सिंह नेगी व जीएन जुयाल की जोड़ी को 7-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 75 प्लस युगल वर्ग में रितुराज व ओजस नौटियाल ने ललित टंडन व रोहित टंडन की जोड़ी को 7-4 से हराया। इससे पहले मुख्य अतिथि जीके गोयल ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान निसान देहरादून के सीईओ सुनील दत्त श्रीवास्तव, एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह, मुख्य संरक्षक प्रदीप कुमार वालिया, सचिव विजेंद्र चौहान, संयुक्त सचिव राजीव नेगी, टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमित गोयल, इंडियन ट्री के वरुण वालिया आदि मौजूद रहे।