
देहरादून: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपनी नई योजना ‘जीवन उत्सव’ को लांच किया है। योजना के तहत एलआईसी ने आजीवन 10 प्रतिशत गारंटीड आय का प्रावधान किया है।
शनिवार को नेहरू कॉलोनी स्थित मंडल मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आलोक गुप्ता ने योजना से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि जीवन उत्सव योजना खासतौर पर मध्यम वर्गीय लोगों के लिए खासी फायदेमंद है। न्यूनतम 90 दिन की आयु व अधिकतम 65 वर्ष आयु वाले लोग योजना का लाभ उठा सकते है। योजना के तहत न्यूनतम बीमा धन पांच लाख रूपये है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा तय नहीं की गई है। योजना में प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अद्धवार्षिक व वार्षिक रूप से किया जा सकता है। योजना को पांच से 16 साल की प्रीमियम भुगतान अवधि के लिए लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तेजी से घटती ब्याज दरों के वर्तमान परिदृश्य में जोखिम कवर के साथ आजीवन 10 प्रतिशत गारंटीकृत आय योजना की विशेषता है। इस मौके पर विपणन प्रबंधक आनंद सिंह रावत, प्रबंधक (विक्रय) विनीत कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

