देहरादूनस्पोर्ट्स

कराटे प्रतियोगिता में रुद्राक्ष, मानस्वी, राखी, प्राची व अदिति ने जीता स्वर्ण

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की कराटे, ताइक्वांडो व फुटबॉल प्रतियोगिता

देहरादून: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की कराटे प्रतियोगिता में रुद्राक्ष त्रिपाठी, राखी सिंह ने काता और कुमिते में मनस्वी सोलंकी, प्राची रंगा व अदिति ने स्वर्ण पदक जीता।

शुक्रवार को न्यू मल्टीपर्पज हॉल में कराटे व ताइक्वांडो के मुकाबले हुए। कराटे की काता स्पर्धा के अंडर-17 वर्ग में रुद्राक्ष त्रिपाठी व राखी सिंह ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। कुमिते स्पर्धा के बालक अंडर-17 के अंडर-50 किग्रा वर्ग में आदित्य राय ने बाजी मारी। बालिका अंडर-40 किग्रा वर्ग में मनस्वी सोलंकी, अंडर-48 किग्रा में प्राची रंगा, अंडर-53 किग्रा में अदिति ने प्रथम स्थान हासिल किया।

ताइक्वांडो के अंडर-14 बालिका अंडर-33 किग्रा वर्ग में दिशा बिटोलिया, अंडर-37 किग्रा में अंशिका मौर्य, अंडर-44 किग्रा में ओनी भट्ट, अंडर-47 किग्रा में राधिका नायडू ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फुटबॉल में दून स्टार, उड़ान स्पोर्ट्स एकेडमी की जीत से शुरूआत

वहीं, पवेलियन ग्राउंड में बालक अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू हुए। जिसमें गुरु नानक एकेडमी, दून स्टार, उड़ान स्पोर्ट्स एकेडमी, केवि अपर कैंप, दून एकेडमी, एचएफसी, डीएसए, ड्रीम फुटबॉल एकेडमी व देहरादून एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते। ताइक्वांडो व कराटे के विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!