देहरादूनस्पोर्ट्स

कराटे में बालक-बालिका खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

-जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की कराटे प्रतियोगिता

देहरादून: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

न्यू मल्टीपर्पज हॉल में शुक्रवार से कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हुई। कराटे प्रतियोगिता के अंडर-19 बालक काता स्पर्धा के अंडर-50 किग्रा वर्ग में भूपेंद्र सिंह और बालिका अंडर-45 किग्रा वर्ग में प्रियांशी क्षेत्री ने स्वर्ण पदक जीता। कुमिते स्पर्धा के बालक अंडर-50 किग्रा वर्ग में भूपेंद्र ने प्रथम व शौर्य वर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अंडर-55 किग्रा में रोहन, अंडर-60 किग्रा में राहुल मंडल, अंडर-67 किग्रा में पुष्कर थापा ने बाजी मारी। बालिका अंडर-45 किग्रा वर्ग में अनामिका शर्मा, अंडर-50 किग्रा में मैत्री बलूनी, अंडर-55 किग्रा में खुशी तोमर और अंडर-61 किग्रा वर्ग में जाह्नवी प्रजापति ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान ने मेडल, नकद पुरस्कार राशि व प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, कराटे प्रशिक्षक संजीव कुमार जांगड़ा, अश्वनी भट्ट, आनंद दाता, मनमोहन देवली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!