देहरादून: माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित तरंग उत्सव के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा जी स्कूल विजेता बना। बास्केटबॉल में सेंट मैरी स्कूल ने खिताब जीता।
वीरवार को उत्सव में अंतिम दिन उत्तराखंड लोक गीत, हिंदी सामूहिक गान, फुटबॉल फाइनल, बास्केटबॉल फाइनल और टेबल टेनिस के फाइनल मैच खेले गए। फुटबॉल में माउंट लिट्रा जी स्कूल ने एपीएस क्लेमेनटाउन को टाई ब्रेकर में 3-0 से हराया। बास्केटबॉल में सेंट मैरी ने केवी आइटीबीपी को 32-25 के अंतर से हराया। टेबल टेनिस बालक वर्ग में डीआईएस रिवरसाइड ने माउंट लिट्रा को बालिका वर्ग में हिम ज्योति ने माउंट लिट्रा को हराकर ट्रॉफी कब्जाई।
हिंदी सामूहिक गान में सोशल बलूनी प्रथम, मानव भारती द्वितीय, विवेकानंद स्कूल तृतीय और उत्तराखंड लोक गीत में प्रथम विवेकानंद , द्वितीय माउंट लिट्रा जी स्कूल, तृतीय स्थान हिम ज्योति स्कूल रहा। विद्यालय के डायरेक्टर सागर बसोया, प्रधानाचार्य डॉ .संगीता भारद्वाज व उप प्रधानाचार्य पूजा नैथानी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अश्वनी भट्ट, स्टेट मैनेजर गजेंद्र चौहान, जितेंद्र लिंगवाल, अमन रतूड़ी, प्रियंका सिंह, अनूप निरंजन आदि मौजूद रहे।