- द्वितीय मास्टर्स कप इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप
देहरादून: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित द्वितीय मास्टर्स कप इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप आर्केडिया स्कूल, टाइम्स वर्ल्ड स्कूल और राजहंस विद्यालय ने अपने-अपने मैच जीते। सोमवार को रामराज क्रिकेट एकेडमी में आर्केडिया स्कूल व माउंट लिट्रा जी स्कूल के बीच पहला मैच खेला गया। आर्केडिया स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 153 रन बनाए। आर्यवीर ने 53 व आयुषमान ने 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माउंट लिट्रा जी स्कूल की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। अक्षत रावत ने सर्वाधिक 76 रन का योगदान दिया। आर्केडिया स्कूल के पुरुषोत्तम कोहली ने तीन विकेट हासिल किए। दूसरा मैच टाइम्स वर्ल्ड स्कूल व ओशनिक स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओशनिक स्कूल की टीम 13.2 ओवर में 74 रन बनाकर आउट हो गई। अविरल भट्ट ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के शांतनु वर्मा ने चार, एल बलोदी व हार्दिक ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में टाइम्स वर्ल्ड स्कूल ने 6.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभ ने 35 व रजीत कुमार ने 29 रन बनाए। उधर, दून स्ट्राइकर्स एकेडमी में बलूनी पब्लिक स्कूल व राजहंस विद्यालय के बीच मैच खेला गया। बलूनी पब्लिक स्कूल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए। मंथन सैनी ने 44 व गौतम रावत ने 41 रन बनाए। राजहंस विद्यालय के विजय नेगी व प्रांजल पंवार ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाइ में राजहंस विद्यालय ने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शान खरोला ने सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली।