देहरादून: डीसीडीसीयू उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित प्रथम ऑल इंडिया राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड सिविल सर्विसेज ने हरियाण सिविल सचिवालय को एक विकेट से हराकर खिताब जीता। आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को उत्तराखंड सिविल सर्विसेज व हरियाणा सिविल सचिवालय के बीच फाइनल मैच खेला गया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 121 रन बनाए। नरेंद्र ने 24, साहिल ने 17 व अंगद बिष्ट ने 14 रन का योगदान दिया। उत्तराखंड सिविल सर्विसेज के लिए विकास व सचिन रमोला ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम 19.4 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अशोक गंगोला ने सर्वाधिक 43, सागर कुमार ने 10 व जगजीत रन बनाए। समापन पर मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन व बलूनी क्लासेज के एमडी विपिन बलूनी ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान डीसीडीसीयू के अध्यक्ष राकेश जोशी, सचिव किरन सिंहस, उपाध्यक्ष विकास रावत, मुख्य चयनकर्ता मनीष गुरुंग, सत्येंद्र रावत, मीडिया दीपक मधवाल, संयुक्त सचिव प्रवेश सेमवाला, रवि, मुकेश ध्यानी, हिमांशु सिंसह, प्रणय फरासी आदि मौजूद रहे।