देहरादून: बार एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित अमित पोखरियाल एडवोकेट मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में राजन सूद चैंपियन बने। बार भवन में चल रही प्रतियोगिता में बुधवार को अंतिम राउंड के मुकाबले खेले गए जिसमें एडवोकेट राजन सूद सबसे ज्यादा अंक लेकर विजेता बने। हसन मंसूर दूसरे आौर प्रवीण कुमार तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, वीरेंद्र पोखरियाल, एसासिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव राजबीर सिंह बिष्ट, संयोजक एसएस मेहरा, पंकज पटवाल, अजय बिष्ट, धीरज जोशी, विपिन नौटियाल, सौरभ ममगाईं, सिद्धार्थ पोखरियाल, गौरव रावत, अंजलि चमोली आदि मौजूद रहे।