- दो दिवसीय संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता का समापन
देहरादून: केंद्रीय विद्यालय नंबर दो हाथीबड़कला में आयोजित दो दिवसीय संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता में केवि नंबर वन रुड़की ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बुधवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन केवि बीरपुर व केवि नंबर वन रुड़की के छात्रों ने प्रतिभाग किया। संसदीय कार्यवाही में केवि बीरपुर के अनमोल खंपा ने प्रधानमंत्री से जी-20 पर हुए व्यय, बेरोजगारी और महंगाई करने के लिए हुए प्रयासों की जानकारी मांगी। प्रधानमंत्री की भूमिका में प्रदीप सिंह ने कहा कि जी-20 का हमारा लक्ष्य वसुधैव कुटुंबकम है। महंगाई व बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए 59 लोगों को आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना और अंत्योदय योजना चलाई जा रही है। केवि नंबर एक रुड़की की विपक्ष की छात्रा जयश्री भारद्वाज ने शिक्षा मंत्री नियति से पूछा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने करारा जवाब देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति समावेशी शिक्षा पर आधारित है। इसमें सामाजिक समानता का ध्यान रखते हुए महिला व ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। युवा संसद प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया। जिनमें केवि नंबर वन रुड़की ने प्रथम, केवि बीरपुर ने द्वितीय और केवि आईटीबीपी प्रथम पाली ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता टीमों को सहायक आयुक्त केवि देहरादून संभाग सुरजीत सिंह ने स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रत्येक टीम से छह उत्कृष्ट वक्ता का चयन किया गया। उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में छात्रों ने गढ़वाली लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्व विधायक मनोज रावत, प्राचार्य केवि आईआईपी मिक्की खुल्बे, केवि अपर कैंप के प्राचार्य अवधेश दुबे, रितु तंवर आदि मौजूद रहे।