देहरादून: दून सिख वेलफेयर सोसाइटी की आर से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 509 मरीजों की जांच हुई। जिसमें से 85 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन और 12 को उच्च स्तरीय जांच का परामर्श दिया गया।
बुधवार को शिविर का तीसरी ओपीडी सुभाष रोड स्थित गुरु नानक निवास में हुई। तीनों ओपीडी में 58 मरीजों को श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल भेजा जा चुका हैं। जिनमें से 14 के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन हो गए हैं। शेष को ऑपरेशन के लिए आवश्यकता अनुसार भेजा जाएगा। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल से आए डॉ. आशीष कुंडू व डॉ. अमनजीत सिंह ने मरीजों की जांच की। पूजा के नेतृत्व में मरीजों की आंखों, शुगर आदि की जांच की गई। सचिव केके अरोड़ा ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह आठ अक्तूबर को होगा। जिसमें ऑपरेशन के मरीजों को क्या सावधानियां बरतनी है उसके बारे में बताया जाएगा। साथ ही डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला, अध्यक्ष जसबीर सिंह मदान, जीएस जस्सल, अमरजीत सिंह भाटिया समेत अन्य मौजूद रहे।