
– अमर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट स्मृति 77वीं देहरादून डिस्ट्रिक्ट एनुअल एथलेटिक्स चैंपियनशिप
देहरादून। अमर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट (सेना मेडल) की स्मृति में आयोजित 77वीं देहरादून डिस्ट्रिक्ट एनुअल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सर्वाधिक अंक के साथ आरआईएमसी ने बालक और हम ज्योति स्कूल ने बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।

आरआईएमसी में आयोजित हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में 34 स्कूल, कॉलेज व एकेडमी के 1300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में 100 अंक के साथ आरआईएमसी और बालिका वर्ग में 105 अंक लेकर हिम ज्योति गर्ल्स स्कूल चैंपियन रहे। अंडर -12 वर्ग में सेंट जोसफ एकेडमी के राघवेंद्र सिंह बेस्ट एथलीट चुने गए। अंडर-14 वर्ग में ब्राइटलैंड के नैतिक कुमार व वेल्हम गर्ल्स स्कूल के सायरा, अंडर-16 वर्ग में आरआईएमसी के अल्बर्ट सिंह व जीत एथलेटिक्स क्लब की प्रियेजा गोरिया, अंडर-18 वर्ग में वेल्हम ब्वॉयज के आरव सिंह व परेड ग्राउंड की दीपांशी तोमर और अंडर-20 वर्ग में दून स्कूल के कागदे कोविंद व परेड ग्राउंड की तनीषा भट्ट बेस्ट एथलीट बने।
समापन पर मुख्य अतिथि द दून स्कूल के हेडमास्टर डॉ. जगप्रीत सिंह व विशिष्ट अतिथि
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान आरआईएमसी के लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश कुमार, पीसी वर्मा, जिला एथलेटिक्स संघ देहरादून के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, कोषाध्यक्ष एमसी शाह, बृजेश चौहान, यूपी दलवी, सुरेंद्र सिंह पंवार, राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक लोकेश कुमार, मनीष भट्ट, अविरल बेलवाल, नीरज शर्मा, हेमराज सिंह, आरएस राणा, भास्कर नन्द, अंकित कुमार, प्रवीण रावत, सुनीता रावत, आदित्य कुमार, समीर खान, विजय रावत आदि मौजूद रहे।

