
देहरादून। 25वें राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के मौके पर जिला खेल कार्यालय देहरादून की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-17 आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ को 3-1 से हराकर खिताब जीता।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में अंतिम दिन सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने स्पोर्ट्स हॉस्टल पिथौरागढ़ को 3-0 से हराया। राघव, कृष्णा व समीर ने एक-एक गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून को 2-1 से हराया। पिथौरागढ़ के लिए के नमन ने दोनों गोल दागे। इसके बाद खेले गए फाइनल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए समीर अंशुमन व दीक्षित और पिथौरागढ़ के लिए मनीष ने गोल किया।
समापन पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट व विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान पूर्व संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सीबी थापा, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी सहायक प्रशिक्षक संदीप डुकलान, अमित कटारिया, कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक दीपक कुमार सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

