
टिहरी। राज्य स्थापना दिवस एवं उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष के मौके पर खेल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देहरादून ने खिताब जीता।
बौराड़ी स्टेडियम टिहरी में चल रही प्रतियोगिता में सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल में ऋषिकेश ने नई टिहरी को 10-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 7-1 से हराया। इसके बाद खेले गए फाइनल में देहरादून ने ऋषिकेश को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत, प्रतियोगिता के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, सचिव कमल नयन रतूड़ी। कोच यजुवेंद्र चौहान, कपूर कुमाई, राकेश चंद। राजेंद्र प्रसाद डोभाल, नरेश मोहन भट्ट, चक्रधर प्रसाद भद्री, मंजू रमोला, राखी राणा, मोनिका आदि मौजूद रहे।

