
– खिलाड़ी बनें उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर : रेखा आर्या
देहरादून। 25वें राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के मौके पर जिला खेल कार्यालय देहरादून की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने जीत से आगाज किया।

बुधवार को पवेलियन मैदान में मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया मे उत्तराखंड की पहचान यहां के धार्मिक स्थलों की वजह से रही है। लेकिन खिलाड़ियों को ऐसा प्रदर्शन करना होगा कि वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पहचाने जाएं। कहा कि खेल के क्षेत्र में आने वाले युवाओं के कैरियर और भविष्य की चिंता अब सरकार की जिम्मेदारी है।

पहला मैच पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी के बीच खेला गया जो 1-1 से ड्रॉ रहा। पिथौरागढ़ के लिए हिमांशु ने 11वें और उत्तरकाशी के लिए अंशुल ने 62वें मिनट में गोल किया। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून ने चमोली को 3-0 से शिकस्त दी। स्पोर्ट्स हॉस्टल की ओर से कनिष्क ने दो व आर्य नेगी ने एक गोल दागा। तीसरीच में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने पौड़ी को 4-1 से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए समीर ने दो, राहुल व नीरज ने एक-एक गोल किया। जबकि पौड़ी की ओर से ओम सिंह ने एकमात्र गोल किया। चौथे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने स्पोर्ट्स हॉस्टल पिथौरागढ़ को 2-0 से हराया। नमन व विनय ने एक-एक गोल किए।

इस दौरान पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सीबी थापा, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर राजेंद्र रावत, सहायक प्रशिक्षक संदीप डुकलान, अमित कटारिया, कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक दीपक कुमार, सुनील कुमार, नवीन कंडवाल, शुभम बिष्ट, आदि मौजूद रहे।

