
देहरादून। अंतर सचिवालय फुटबॉल टूर्नामेंट में सचिवालय वॉरियर्स ने सचिवालय विंग्स को हराकर खिताब जीता।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हुए टूर्नामेंट में छह टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले सेमीफाइनल में सचिवालय विंग्स ने टाईब्रेकर में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स को 3-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में सचिवालय वॉरियर्स ने सचिवालय हरिकेन को 2-1 से हराया। इसके बाद खेले गए फाइनल सचिवालय वॉरियर्स ने विंग्स को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विवेक नैनवाल को बेस्ट गोलकीपर, ऋषि को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और रॉयल स्ट्राइकर्स को फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि अपर सचिव संजय टोलिया, अपर सचिव संतोष बडोनी ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान सुनील लखेड़ा, जीतमणि पैन्यूली, हिमांशु भट्ट, अनिल काला, विवेक गर्ग, सुरेंद्र सिंह नेगी, रविंद्र सिंह नेगी, सुधांशु राणा, शीशपाल सिंह, सतवीर सजवान, वीरेंद्र रावत, राकेश मेहर, महेश धर्मशक्तू, अनुज शेखर चमोली आदि मौजूद रहे।

