– सॉकर पैंथर्स कप 40 प्लस फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून। सॉकर पैंथर्स फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित सॉकर पैंथर्स कप 40 प्लस फुटबॉल टूर्नामेंट में मॉर्निंग स्टार ने खिताब जीता सॉकर पैंथर्स के गोलकीपर जहांगीर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
एसजीआरआर पीजी कॉलेज पथरी बाग के ग्राउंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले सेमीफाइनल में सॉकर पैंथर्स ने टाई ब्रेकर में महेंद्रा ब्वॉयज को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में मॉर्निंग स्टार ने यूके मास्टर्स रेड को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर रही। सडनडेथ तक चले मैच में मॉर्निंग स्टार ने 4-3 से बाजी मारी।
समापन पर वरिष्ठ खिलाड़ी शंभू बहुगुणा ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी और क्रमशः 15 व सात हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान वरिष्ठ फुटबॉलर सीएम भट्ट, सतीश कुलश्री, बीस रावत, मोहसिन खान, एसपी जोशी, महेंद्र रावत, सुशील रावत, प्रमोद बड़थ्वाल, आयोजन समिति के अमिताभ थपलियाल, राजेश चौहान, गौरव गुलेरी, मुकेश बोरा, बीएम भट्ट, सतेंद्र नेगी, महेंद्र मटेला, सलाउद्दीन खान, राजेश रावत, दिनेश गुप्ता, दीपक काला, उत्तम रावत, शिवा, अमित सलारिया, पुष्कर गुसाईं, साहिल, सुनील कुमार, फरदीन, सुरेंद्र नेगी, अंकुर डबराल, विजेंद्र पयाल, प्रवीण लिंग्वाल, विनीत पयाल आदि मौजूद रहे।