देहरादून। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालिका अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की प्राची जमलोकी ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता हैं।
यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर एसपी जोशी ने बताया कि प्राची जमलोकी ने बालिका अंडर- 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में स्वर्ण और 200 मीटर में सिल्वर पदक जीत कर यूनिवर्सिटी का नाम और अपने जनपद रुद्रप्रयाग का नाम रोशन किया है। एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में बीए की छात्रा प्राची जमलोकी ने जनपद और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। प्राची जमलोकी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुनेश्वर ओडिशा में प्रतिभाग कर चुकी है। महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने प्राची जमलोकी को अपना आशीर्वाद दिया है।