– श्री देव सुमन विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
देहरादून। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में आरसीवी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी ने जीत से आगाज किया।
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) के तत्वावधान में सोमवार से जीएसआर क्रिकेट एकेडमी गणेशपुर में टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डीसीए के सह सचिव अनिल डोभाल और मैनेजर ऑपरेशन सुमित डोभाल ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहला मैच आरसीवी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी और डीडी कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया। उत्तरकाशी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 97 रन बनाए। हर्ष सहदेव ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। जवाब में डीडी कॉलेज की टीम 80 रन पर सिमट गई। उत्तरकाशी के हर्ष सहदेव ने पांच विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष निशांत थपलियाल, एसडीएसयू के खेल निदेशक पुष्कर गौड़, ऑब्जर्वर यशपाल, आयोजन सचिव शहजाद अहमद, चयनकर्ता राजू रावत, अमित रावत, ऑब्जर्वर भगत सिंह चौहान, खेल प्रभारी (कोटद्वार) हीरा लाल, सीबी बछेती, रितिका, नितीश उनियाल आदि मौजूद रहे।